33 C
Jodhpur

आधुनिक मारवाड़ के निर्माता महाराजा उम्मेद सिंह जी की 120 वीं जयंती समारोह आयोजित

spot_img

Published:

रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित मूर्ति स्थल पर हुआ मुख्य समारोह-

जनप्रतिनिधियों व नागरिकों व सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की –

जोधपुर । आधुनिक मारवाड़ के निर्माता महाराजा उम्मेद सिंह जी की 120 वीं जयंती शनिवार ,8 जुलाई को प्रातः 7:30 रेलवे स्टेशन स्थित मूर्ति स्थल पर समारोह पूर्वक मनाई गई | समारोह में अतिथियों ,जनप्रतिनिधियों ,शहर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर महाराजा उम्मेद सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
महाप्रबंधक हिज हाइनेस महाराजा उम्मेद सिंह जी रिलिजियस ट्रस्ट जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह के अध्यक्ष महाराजा गज सिंह जी ने सबसे पहले विधिवत पूजा अर्चना कर महाराजा उम्मेद सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित ।

  उन्होंने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जी ओ सी   12 कोर्पस  लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा ,   महापौर उत्तर श्रीमती कुंती देवड़ा , विधायक सूरसागर श्रीमती सूर्यकांता व्यास , डीआरएम पंकज कुमार सिंह , एयर ऑफिसर कमांडिंग जोधपुर एयर कमांडोर जवाहर पाल सिंह बैंस , सैनाचार्य अचलानंद जी  , राजकुमार वीर विक्रम सिंह,भंवर आदित्य सिंह व  परीक्षित सिंह ने सबसे पहले पुष्पांजलि अर्पित की ।

विभिन्न धर्मगुरु ने प्रार्थना कर दी श्रद्धांजलि-

उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर विभिन्न धर्मों के गुरु श्याम मनोहर मंदिर चौपासनी के सोहन लाल जैसलमेरिया ,अनंत रामजी बगीची के पंडित विजय दत्त पुरोहित ,शहर काजी सैयद काजी वाहिद अली ,गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के चेयरमैन सरदार हरजीत सिंह भूटानी ,एसएम चर्च सरदारपुरा के रेवरेंन्ड जितेंद्र नाथ ने अपने-अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना कर महाराजा उम्मेद सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

उन्होंने करवाई पूजा अर्चना-
इस अवसर पर पंडित ललित त्रिवेदी ,भगवान सिंह राजपुरोहित, जितेंद्र जोशी व अश्वनी जी ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाई ।

मौलाना आजाद वि . वि व विद्यालय के विद्यार्थियों व पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि-
समारोह में मौलाना अबुल कलाम आजाद विश्वविद्यालय ,मौलाना आजाद स्कूल,फिरोज खान गर्ल्स स्कूल के स्काउट गाइड व एनसीसी के विद्यार्थियों एवं मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सी ई सो मोहम्मद अतीक ,मौलाना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ जमील काजमी ,डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन ने भी समारोह स्थल पर महाराजा उम्मेद सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित की ।

समारोह में विशिष्ठ जनों ने दी श्रद्धांजलि-
समारोह में पूर्व सांसद डॉक्टर नारायण सिंह माणकलाव , राज्य बीज निगम के पूर्व चेयरमैन शंभू सिंह खेतासर ,पूर्व विधायक शेरगढ़ बाबू सिंह राठौड़ ,मेजर जनरल शेर सिंह ,ब्रिगेडियर महेंद्र सिंह जोधा ,कर्नल शंभू सिंह देवड़ा , कर्नल गिरेंद्र सिंह दाखां ,मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, हर्षवर्धन सिंह भावरी , दिग्विजय सिंह भावरी , तखत सिंह रावटी , ऋषिराज सिंह,मारवाड़ राजपूत सभा के महासचिव के वी सिंह चांदरख ,श्री हनवन्त एजुकेशनल सोसाइटी के कोषाध्यक्ष रामचंद्र सिंह जोधा ,मारवाड़ राजपूत सभा के कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह उदावत , बी जे एस एजुकेशनल सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर सिंह डॉवरा ,जंगजीत सिंह ,कल्याण सिंह राठौड़ , दिलीप सिंह ,फारूक अहमद ,डॉ राम सिंह मेड़तिया ,भैरो सिंह खारिया ,राजेंद्र सिंह लीलिया ,महेश करण सिंह पाल ,डॉ महेंद्र सिंह तंवर , महावीर सिंह बिरामी , किशोर सिंह सजाड़ा ,वीर दुर्गादास राठौड़ समिति के सचिव भागीरथ वैष्णव ,कैप्टन लक्ष्मण सिंह शेखावत , प्रभु सिंह बुड़किया ,सुरेंद्र सिंह केतु ,प्रश्न पुरी गोस्वामी शक्ति सिंह खाखडकी,राम जी व्यास ,विष्णु प्रजापत ,दशरथ प्रजापत ,रणजीत सिंह ज्याणी ,सत्यनारायण गौड़ ,दलपत सिंह नोखा ,बजरंग सिंह ,मारवाड़ राजपूत सभा के सदस्य हितेंद्र पाल सिंह बुचेटी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की ।समारोह में चौपासनी विद्यालय के केसरिया साफा बांधे विद्यार्थी भी शरीक हुए । मेहरानगढ़ बैंड द्वारा राष्ट्रगान क़ी प्रस्तुति से समारोह का समापन हुआ ।कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद ने किया |

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img