चामू। चामू कस्बे स्थित हरिओम मार्केट में कुम्हार महा पंचायत के पोस्टर का विमोचन प्रजापत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण राम प्रजापत की उपस्थिति में किया गया।समाज सेवी हेमाराम प्रजापत ने बताया कि 16 अगस्त को जोधपुर में कुम्हार समाज की महा पंचायत का आयोजन किया जायेगा।जिसमे ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज बंधुओ को पहुंचने का आह्वान किया। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चामू पहुंचने पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। व चामू प्रजापत समाज अध्यक्ष सावलाराम सियोठा को सर्वसहमति से चुना गया।इस मौके प्रजापत समाज के गणमान्य उपस्थित थे।