– आपणौं आदर्श गांव जैसला ग्रुप के सदस्यों ने लिया लाखों की लागत से आशियाना बनाने का निर्णय
आऊ। क्षेत्र के जैसला गांव इन दिनों स्वच्छंद पक्षी प्रेम के लिए चर्चा में है और इसके लिए यहां के युवाओं की अनुठी पहल सामने आई है, जो लाखों रुपए की लागत से पक्षियों के लिए सात मंजिला आशियाना बनवाने की मुहीम में जुटे हुए हैं। परिंदों के आशियाने की इस मुहीम को परवान चढ़ाने की ढानने वाले कोई और नहीं बल्कि ‘आपणों आदर्श गांव जैसला’ ग्रुप के सदस्य हैं। परिंदों का ये आशियाना अब लगभग पूर्ण होने के साथ ही उनका आश्रय स्थल भी बनने लगा है।
गांव के शिक्षक जसराज ईशरवाल ने बताया कि उनके गांव के बीचो बीच गुरू जम्भेश्वर भगवान की साथरी हैं, जहां हर रोज हजारों पक्षी चुग्गा ग्रहण करने के लिए पहुंच जाते हैं। इसके बाद पूरे पक्षी आस-पास के इंटरनेट टावर या किसी पुराने खंडहरों में अपना आशियाना बना कर बैठ जाते, लेकिन उन्हें वहां भी कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिलने से आए दिन पक्षियों को कभी बिल्ली, कभी आवारा कुत्तों द्वारा शिकार बनाकर मार दिया जाता था। इसी परेशानी को दूर करने के लिए ही शिक्षक ईशरवाल ने इस पीड़ा को ग्रप के सदस्यों के समक्ष रखा। अनुकरणीय पहल की सलाह सामने आते ही युवाओं ने भी इस पर न केवल तत्काल हामी भरी, अपितु पक्षियों के लिए लाखों रूपए की लागत से चुग्गा घर बनाने का कार्य शुरू करवाया और अब निर्माण कार्य अन्तिम दौर में चल रहा हैं।