- पीड़ित की व्यथा, बच्चों की फीस, ड्रेस व किताबों के लिए पैसे लेकर घर जा रहा था, चोर ने जेब साफ कर दी
जोधपुर। जोधपुर से बीकानेर की ओर जा रहे एक यात्री का पर्स ट्रेन में चढ़ते समय चोर ने पार कर लिया। चोर को पर्स में एटीएम कार्ड मिला। चोर इस बात से खुश हुआ कि एटीएम की पिन कार्ड के ऊपर ही लिखी थी। चोर सिटी स्टेशन से सीधे रातानाडा स्थित पीएनबी के एटीएम पर पहुंचा और कार्ड इनसर्ट कर पैसे निकालने की कोशिश करने लगा। पहली बार में उसने जितनी रकम डाली, वह निकली नही। दूसरी बार रकम कम कर कोशिश की लेकिन विफल रहा। तीसरी बार में उसने खाते का बैलेंस चैक किया तो पता चला कि खाते में तो 277 रुपए ही है। चोर 200 रुपए लेकर चलता बना। हालांकि उसने जो पर्स चुराया, उसमें 16 हजार 800 रुपए नकद भी थे।
गांव बेराशर, तहसील विधासर पुलिस थानासाण्डवा जिला चुरू निवासी बिरबलराम जाट ने बताया कि वह बोक्सो कंपनी के लिए ट्रेलर चलाने का काम करता है। गुड़गांव से बाड़मेर तक ट्रेलर से सप्लाई के दौरान उसे मेहनताना व डीजल का खर्च कंपनी की ओर से दिए गए एटीएम में जमा करवाया जाता है। वह पेट्रोल पंप पर एटीएम स्वैप करवा कर डीजल भरवा लेता है और खुद की मेहनत के पैसे भी ले लेता है। इस बार उसे बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाना था, फीस भरने, ड्रेस व किताबें दिलाने के लिए गांव जाना था। उसने कंपनी से पांच दिन की छुट्टी ली और ट्रेलर बाड़मेर में खड़ा कर एटीएम से पैसे निकाले और जोधपुर आ गया। यहां से उसने बीकानेर के लिए 11 जुलाई को जम्मूतवी एक्सप्रेस पकड़नी थी। वह प्लेटफार्म नम्बर 02 पर पहुंचा और अहमदाबाद-जम्मुतवी ट्रेन के आगे वाले जनरल कोच मे बीकानेर जाने हेतु चढ़ गया। इस दौरान कोच से उतरने व चढ़ने वालों की भीड़ ज्यादा थी। ट्रेन के जोधपुर से रवाना होने के बाद उसके मोबाईल में मैसेज आने बोक्सो कम्पनी की ATM से 200 रुपये निकलने व अन्य चार्ज कटने का पता चला। वह सोच में पड़ गया कि एटीएम तो उसके पास ही है, मैसेज कैसे आ रहे हैं। पेंट पिछली जेब टटोली तो हैरान रह गया। पर्स जेब में नहीं था। उसे अंदेशा हुआ कि ट्रेन में चढ़ते समय किसी ने पर्स पार कर लिया है। पर्स में नकद 16 हजार 800 रुपए भी थे, जो बच्चों के एडमिशन के लिए लेकर वह जा रहा था। पीड़ित ने बीच रास्ते से लौटकर जोधपुर जीआरपी में चाेरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

[bsa_pro_ad_space id=2]