जोधपुर। चौपासनी फिल्टर हाउस पर अति आवश्यक रखरखाव कार्य व 27 इंच पाईप लाईन का मरम्मत कार्य 15 जुलाई की प्रातः 8 बजे से 16 जुलाई की प्रातः 8 बजे तक करने के कारण विभिन्न जोन एवं क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित एवं कम दबाव से होगी तथा 15 जुलाई को होने वाली जल सप्लाई 16 को तथा 16 को की जाने वाली जलापूर्ति 17 जुलाई को की जाएगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि नगर खण्ड चौपासनी फिल्टर हाऊस से जुड़े क्षेत्र अपना नगर, महावीर पुरम, विजय नगर, आशापूर्णा नगर, शिक्षक कॉलोनी, पठानकोट, प्रेमविहार, भादरवा, चौपासनी गांव गली संख्या 1 से 11 आदि क्षेत्र, नगर उपखण्ड पाल रोड से जुड़े क्षेत्र एम्स रोड, खेमे का कुंआ, सुभाष नगर, दिग्विजय नगर, शिभावतों की ढाणी रोड, सीताराम नगर, ओऐसिस से डी.पी.एस. बाडमेर रोड की दोनो तरफ की कॉलोनियां, श्रीराम नगर, शंकर नगर, हरिनगर, आर.के. नगर, विनायक नगर, रामदेव नगर, नाकोड़ा नगर, मारवाड नगर, सुगन विहार, आदेशवर नगर, रुपनगर, आदिनाथ नगर, अरिहन्त नगर, श्याम नगर, राम नगर, वैष्णव नगर, पवन नगर, नेहरु नगर तथा उपखण्ड न्यू पॅावर हाउस से जुड़े क्षेत्र शास्त्रीनगर सेक्टर ए,बी,सी,डी,जी,एच, जी विस्तार, सैक्शन 7 विस्तार, पत्रकार कॉलोनी, हड्डी मिल, खेमे का कुआं गुलाब नगर, प्रेमनगर, अमर नगर, रुपरजत एवं अन्य सम्बन्धित क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित एवं कम दबाव से होगी।