राज्य सरकार ने जारी की स्वीकृति
पशु चिकित्सा सेवाओं का होगा विस्तार
जोधपुर। राज्य सरकार ने जोधपुर जिले में 34 ग्राम पंचायतों में नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की स्वीकृति जारी की है। इन क्षेत्रों में नए पशु चिकित्सा उप केन्द्रों से पशुपालकों को पशु चिकित्सा की सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह स्वीकृति मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 के अन्तर्गत दी गई है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वारा जारी स्वीकृति आदेश के अनुसार नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र जिन ग्राम पंचायतों में मंजूर किए गए हैं उनमें जिले की शेरगढ पंचायत समिति के ग्राम चुतरपुरा, तिंवरी की ग्राम जेलू एवं चौपासनी चारणान, धवा के ग्राम सेनाई, मण्डोर के ग्राम श्रीयादे नगर, नान्दडा खुर्द, कोकुण्डा, खोखरिया, भोपालगढ के ग्राम धोरू, नाडसर, बिराणी, बाप के ग्राम चारणाई, अखाधना, टेकरा, सोढादडा, मेहराम नगर, मोडकिया, देढासरी, जम्भेश्वर नगरी, कृष्णनगर कलां नेवा एवं भाखरिया एवं फलौदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जोड़, जैगला, उग्रास एवं शिवदानसिंह नगर शामिल हैं।
आदेश के अनुसार घंटियाली पंचायत समिति के ग्राम छितरा बेरा, मोहन नगर, रडका बेरा, बढी ढाणी, खाजूसर, नारायणपुरा, नोखडा चारणान तथा पीपाड़ पंचायत समिति के खारिया अनावास ग्राम में ये नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोले जाएंगे।