36.1 C
Jodhpur

डाॅ.कृति भारती जनसंपर्क अलंकरण से सम्मानित

spot_img

Published:

जोधपुर। बाल विवाह निरस्त एवं रोकथाम की साहसिक अनूठी मुहिम पर अग्रसर सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डाॅ.कृति भारती को पब्लिक रिलेशंस सोसायटी की ओर से जनसंपर्क अलंकरण से नवाजा गया। डॉ.कृति भारती के साथ ही प्रदेश भर की अलग अलग क्षेत्रों की नामचीन शख्शियतों को सम्मानित किया गया। समारोह में अतिथियों ने डॉ.कृति की साहसिक मुहिम की भरसक सराहना की।

पब्लिक रिलेशंस सोसायटी की ओर से जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.कृति भारती को सामाजिक सरोकार श्रेणी में जनसंपर्क अलंकरण से नवाजा गया। समारोह के अतिथि राजसीको के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ सुधि राजीव, पूर्व आईएएस मनोज कुमार शर्मा, सोसायटी के महासचिव अरुण जोशी और सोसायटी के प्रदीप कुलश्रेष्ठ ने वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट और बीबीसी की 100 प्रेरणादायी महिलाओं को सूची में शामिल डॉ.कृति भारती को सम्मानित किया। समारोह में विशेषाधिकारी (मुख्यमंत्री) फारुख आफरीदी, जाने-माने गजल गायक पद्म अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन सहित विभिन्न क्षेत्रों की 24 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि सारथी ट्रस्ट की डाॅ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी। डाॅ.कृति ने अब तक 49 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और 1700 से अधिक बाल विवाह रूकवाए हैं। डॉ.कृति का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड रिकाॅर्ड्स इंडिया, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सहित 9 रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। डाॅ.कृति की मुहिम को सीबीएसई पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया। डाॅ.कृति भारती को अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गर्ल्स नाॅट ब्राइड की ओर चेंज मेकर सम्मान, लंदन व कोलंबो में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल होने के अलावा ग्लोबल अवाॅर्ड, मारवाड़ रत्न, मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img