33 C
Jodhpur

युवक ने अपने खिलाफ दर्ज बलात्कार की FIR की वायरल, फिर हुआ मुकदमा

spot_img

Published:

जोधपुर। शहर की एक विवाहिता ने अपने साथ हुए बलात्कार, गर्भपात करवाने एवं धोखाधड़ी कर रुपए एंठने को लेकर प्रतापनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। विवाहिता के एफआईआर दर्ज करवाते ही आरोपी ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विवाहिता को जब यह बात पता चली तो उसने फिर से युवक के खिलाफ प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि आरोपी ने इसे वायरल कर उसकी पहचान उजागर की है।
जानकारी के अनुसार जोधपुर की विवाहिता ने गत 4 जुलाई को सुनील बारूपाल नाम के युवक के खिलाफ मुकुदमा दर्ज करवाया था। विवाहिता ने आरोप लगाया कि करीब 20 साल पहले उसकी ईच्छा के विरुद्ध आरोपी ने कई बार बलात्कार किया। बाद में उसका गर्भपात भी करवा दिया और पैसे भी हड़पे। इस मुकदमे के दर्ज होने के कुछ दिन बाद ही आरोपी ने FIR की कॉपी को सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और उसके नाम की पहचान Identity को सोशल मीडिया पर उजागर कर विधि विरुद्ध कार्य किया है। पुलिस ने अब युवक के खिलाफ धारा 228-ए में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img