अजीत भवन से प्रारंभ और संवित धाम में पूर्णाहुति
जोधपुर। पवित्र पुरषोत्तम मास में स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज के शिष्यों द्वारा जोधपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पूरे महीने प्रत्येक शाम को संवित संकीर्तन, श्रीमद भगवदगीता और विष्णुसहस्रनाम पाठ के साथ भगवान विष्णु की मालपुओं से अर्चना भी होगी। 18 जुलाई से शुरू हो रहे पुरषोत्तम मास का पहला संवित संकीर्तन सर्किट हाउस के पास स्थित अजीत भवन से प्रारंभ होगा और 16 अगस्त को दईजर लाच्छा बासनी संवित धाम में विष्णु हवन के साथ संपूर्ण होगा। वरिष्ठ संवित साधक अनिल राघवानी पुरोहित, नटवर व्यास, तरुण व्यास और शरद जोशी पूरे माह के कार्यक्रम को अंतिम रूप देकर संवित संकीर्तन कार्यक्रम के आयोजन की व्यवस्था देख रहे है।
संवित साधनायन संस्थान की अध्यक्षा रानी उषा देवी ने बताया कि संवित संकीर्तन कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्ववलन, मंगलाचरण, उसके बाद गुरुशरणम भजन होगा। तत्पश्चात प्रथम पांच शांति मंत्र, श्रीसुक्तम, श्रीपुरुषसुक्त, गीता पंचोदशम अध्याय का सामूहिक पाठ होगा। उसके बाद संकल्प लेकर श्रीविष्णु सहस्त्रनामावली का पाठ और भगवान श्री विष्णु की 33 मालपुओं से पुरषोत्तम मास 33 नाम अर्चना होगी। उसके बाद संवित संकीर्तन, ओम जय जगदीश हरे आरती,कोटि कोटि गुरु आरती, कर्पूर आरती, शांति मंत्र, पुष्पाञ्जलि के साथ उपसंहार भजन आज सखी सुन कहां से आई नुपुर की झंकार से कार्यक्रम संपूर्ण होगा। यह कार्यक्रम जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे साधकों के निवास स्थान या सार्वजनिक मंदिरों में होंगे। वरिष्ठ संवित साधक महेश हर्ष, शेखर थानवी, जयशंकर पुरोहित, सतीश बोहरा, श्याम किशन बोहरा, संतोष व्यास, राजेश कल्ला , महेश जोशी व अन्य साधकों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।