नारद चामू। कस्बे सहित सभी 21 ग्राम पंचायतों में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन किया गया। विकास अधिकारी शेषमल सुथार ने बताया कि राज्य सरकार जिला कलेक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन परिसर , स्कूलो,मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों पर किया गया।प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया।जिन बालिकाओं का वोटालिस्ट में पहली बार नाम आया उनके हाथों से पौधारोपण करवाया गया। ग्राम विकास अधिकारी अनिल गोस्वामी ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर पोधरोपण किया गया।वही डेरिया ग्राम पंचायत स्थित रा उ प्रा वि मोतीसिंह की ढाणी मोतीसिंह नगर में सघन वृक्षारोपण किया गया। लोड़ता में सरपंच भंवरलाल जानी ने ग्राम पंचायत की आबादी भूमि मे से सर्व सहमति से 5 बीघा जमीन विद्यालय को दी गई पौधारोपण के लिए। गणमान्य जनों की उपस्थिति में ग्रामीणों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।
बारनाऊ ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीईईओ गंगाराम जाखड़ की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। गोपालपुरा ग्राम पंचायत में अभया राम व माणक राम पूनिया की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। इस मौके सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह भाटी,डेरिया सरपंच प्रतिनिधि गुलाब सिंह,ग्राम विकास अधिकारी दिनेश पटेल,कनिष्ठ सहायक हिम्मताराम परमार, एएनएम रीना,नेनाराम खीचड़,जगदीश प्रसाद विश्नोई,हिम्मताराम गोयल,देवेंद्र कुमार, अचल कुमार जोशी, खुशाल जोशी , पूर्व वार्ड पंच सवाई सिंह, पूर्व ए एस आई हरि सिंह, प्रधानाध्यापक मेवाराम मीणा,कनिष्ठ सहायक महेश चंद मीणा , समस्त विद्यालय परिवार व जन उपस्थित थे।