नारद तिंवरी। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संपूर्ण राजस्थान में आने वाले दिनों में चलने वाले अब नहीं सहेगा राजस्थान अभियान को लेकर जिला अध्यक्ष जगराम विश्नोई ने त्रिभुवन सिंह भाटी को जोधपुर देहात दक्षिण का जिला संयोजक मनोनीत किया है।
भाटी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में एक विशाल जनसभा में इस अभियान का शुभारंभ किया।
इन्होंने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दुष्कर्म, भ्रष्टाचार, दलित अत्याचार, लूट, मारपीट, हत्याएं, आरपीएससी द्वारा पेपर लीक, प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था, राजस्थान की जनता के खिलाफ वादाखिलाफी, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पुलिस थाना, बस व सड़क पर नाबालिगों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं , भ्रष्टाचार और दलित अत्याचारों में देश में राजस्थान नंबर वन पर है, जल जीवन मिशन में राजस्थान सरकार ने ₹20,000 करोड का घोटाला किया है।अन्य घटनाओं को लेकर राज्य सरकार की विफलताओं के विषय को लेकर भाजपा जोधपुर जिला देहात दक्षिण के जिला, विधानसभा ओसिया, बिलाड़ा, भोपालगढ़,लुणी व मंडल स्तर 1अगस्त तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

[bsa_pro_ad_space id=2]