– भोपालगढ़ थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित, मोहर्रम के मद्देनजर की विभिन्न पहलुओं पर चर्चा
नारद भोपालगढ़। स्थानीय पुलिस थाने में शांति व्यवस्था को लेकर सीएलजी की बैठक एडिशनल एसपी नवाब खान, भोपालगढ़ पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी, भोपालगढ़ थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस शाहीन सी की मौजूदगी में हुई। इसमें हर वर्ग के प्रबुद्ध सदस्यों ने शिरकत की। हैड कांस्टेबल सुरेश ने बताया कि मोहर्रम ताजिया के दौरान शांति एवं सौहार्द सहित अन्य पहलुओं पर मंथन किया गया। इस दौरान एएसपी खान ने कहा कि आम जनता और पुलिस के बीच संवाद में सीएलजी सदस्य की महत्पूर्ण भूमिका होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा किभोपालगढ़ में हमेशा हिंदू मुस्लिम भाइयों के बीच सद्भावना की एकता की मिसाल रही है। भोपालगढ़ में हिंदुओं के पर्व पर मुस्लिम भाई स्वागत करते हैं और मुसलमानों के पर्व पर हिंदू मिलजुल कर स्वागत का कार्य करते हैं। भोपालगढ़ डीएसपी प्रेम कुमार चौधरी ने क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम भाइयों के साथ चर्चा करते हुए प्रत्येक त्योहार को सद्भावना के साथ मनाने की सदियों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए इसे और बढ़ाने का आह्वान किया। लाइसेंसधारक हकीम तेली ने भरोसा दिलाया कि भोपालगढ़ के सभी पर्व हिंदू मुस्लिम समाज के भाईयो के साथ धूमधाम एवम आपसी सद्भावना से मनाए जाते हैं। इस मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस शाहीन सी, एसआई गिरधारीराम चौधरी, एएसआई महेश कुमार, महिपाल चौधरी, हेड कांस्टेबल राजेश, महेंद्र गोदारा, दिलीप, खियाराम, अशोक, विनोद सोलंकी, जोगाराम विश्नोई, हकीम तेली, सीएलजी सदस्य अनवर खान, रामनिवास गोदारा, धन्ना राम सोलंकी, पंचायत सदस्य रामुराम मेघवाल, अनवर सिलावट, फारुख चिश्ती, मौलाना मोहम्मद अंसार आलम, जवरूदीन सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।