जोधपुर। मणिपुर, बंगाल, राजस्थान व देश भर के कोनों कोनों से महिलाओं के विरुद्ध बढ़ती हृदयविदारक घटनाओं से व्यथित होकर जोधपुर के नागरिकों ने जालोरी गेट सर्किल पर कैंडल मार्च निकालकर मौन प्रदर्शन किया। एडवोकेट शोभा प्रभाकर के नेतृत्व में मात्र कुछ ही घंटों में शहर के अलग अलग इलाकों से एडवोकेट्स, लॉ स्टूडेंट्स, थिएटर आर्टिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता, बैंकर व अन्य सरकारी कर्मचारी व कुछ स्कूल के विद्यार्थी मौजूद हुए। शोभा प्रभाकर ने कहा कि यदि आज हम सड़क पर नहीं उतरे, कल हमें और हमारी बच्चियों को सड़क पर घसीटा जाएगा। हमारा प्रशासन व सरकारें इतनी कमज़ोर हैं कि हमें महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की गुहार सड़क पर उतरकर करने की नौबत पड़ी। उन्होंने आगे कहा कि हम किसी संगठन या राजनैतिक पार्टी से कोई ताल्लुकात नहीं रखते हैं क्योंकि सही बात करने के लिए किसी मेडल, तमगे या ठप्पे की कोई ज़रूरत नहीं। हम सीधे-साधे लोग हैं जो इस प्रदर्शन के माध्यम से शांति बहाली और पीड़ितों को समय पर न्याय मिलने की गुहार एक लौ इल्म की रोशनी के लिए जलाकर सांकेतिक साथ और संबल दे रहे हैं।