नारद भोपालगढ़। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल भोपालगढ़ मे शिक्षा विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार शनिवारीय गतिविधियों के तहत कल बाल संसद का चुनाव हुआ। जिसका उद्देश्य स्कूली स्तर पर बच्चो मे नेतृत्व की भावना को विकसित करना और राजनितिक जागरूकता को बढ़ाना और विभिन्न खेल गतिविधियों के प्रति बच्चों में रूचि पैदा करना है।जिसमे SVGMS चुनाव आयोग अधिकारी राजू राम मेघवाल , हरेंद्र खीचड़, धर्मेन्द्र सैन द्वारा लोकतांत्रिक मॉडल पार्टी, इंडिपेंडेंस मॉडल पार्टी और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारो का नामांकन दाखिल कराया गया। तथा कक्षाओं को कुल सात निर्वाचन क्षेत्रो मे बांटा गया । उसके बाद चुनाव आयोग द्वारा दलों और उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए तथा बीएलओ के लिए नियुक्त बाबूलाल कुड़िया व श्रवण राम टाक द्वारा मतदाता सूचियो में आवश्यक संशोधन करके चुनाव आयोग को भेजी। आयोग द्वारा चुनाव अधिकारियों को ईवीएम मशीन द्वारा चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। बाल संसद के प्रधान मंत्री सहित अन्य मंत्रियों के लिए शनिवार को सुबह 8.30 से 11.00बजे तक चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा दो चरणों में सम्पन्न हुआ। जिसमे कई मतदाताओं ने नोटा का भी प्रयोग किया। उसके बाद मतदान गणना कार्य मतदान गणना अधिकारी व्याखाता सुनील कुमार वरिष्ठ अध्यापक रामु राम सोलंकी व सोहनराम लेगा ने सम्पन्न करवाया । चुनाव परीणाम को लेकर बच्चो के मन में 1 बजे तक उत्सुकता बनी रही। परीणाम के बाद विजेता दलों ने अपने उम्मीदवारों के साथ सरकार बनाने हेतु संस्था प्रधान के समक्ष प्रस्ताव पेश किए। संस्था प्रधान द्वारा प्रस्ताव स्वीकृति के साथ ही प्रधान मंत्री पद के लिए RPM पार्टी की ओर से कृष्णा सोनी को उम्मीदवार नियुक्त किया गया। विभाग बंटवारों के साथ ही सभी निर्वाचित मंत्रियों को प्रधानाचार्य द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया। इस मौके पर विधार्थियो के बीच में जूनियर और सीनियर कक्षाओं के मध्य सदन अनुसार रस्सा कस्सी का आयोजन किया गया। जिसमे वेदांता सदन व रामकृष्ण सदन ने बाजी मारी। इस मौके पर व्याख्याता दिनेश पारीक ओमप्रकाश जाखड़, वरिष्ठ अध्यापक ओमाराम,रामनिवास, रमजी राम पटेल, महेंद्र, प्रेमा राम , लैब असिस्टेंट मंगलचंद, रामदेव, अनिल कुमार डारा, यूडीसी राजूराम, एलडीसी ओमप्रकाशख् लायब्रेरियन दिनेश सैनी, एडवोकेट गुमानसिंह, शोभा राम सुरेश आदि मौजूद रहे।