जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के मौके पर खुद ही ब्रेकिंग न्यूज जारी की। कहा, महिलाओं, विधवाओं व स्टूडेंट को मोबाइल मिलने का वक्त नजदीक आ रहा है। सरकार ने राखी पर यह उपहार देने का कहा था, जल्द ही कंपनियां स्टॉल लगाएंगी, बहनें-माताएं इन स्टॉल से अपनी पसंद का मोबाइल सरकार की ओर से तय दर पर ले सकेंगी।
गहलोत ने कहा कि अगस्त माह में ही महिलाओं को मोबाइल मिलने की घोषणा पूरी हो जाएगी। गहलोत ने खुद कहा कि वे मोबाइल स्कीम को लेकर पहली बार इस कार्यक्रम में जानकारी दे रहे हैं। अगस्त के पहले सप्ताह में कार्य शुरू हो जाएगा, हमारी तैयारी चल रही है। कंपनियों से बार्गेनिंग कर रेट कम करवाई हैं, जो बाजार में महंगे मिलते हैं, वे इस स्कीम में कम कीमत पर देंगी। एक ही शिविर में अलग-अलग कंपनियां अपने स्टॉल लगाएंगी, जहां से महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार स्मार्ट फोन ले सकेंगी। सरकार ने एक निश्चित राशि तय कर दी है, जो कि मोबाइल खरीदने पर उससे संबंधित मोबाइल कंपनी के खाते में डीबीटी के रूप में पहुंच जाएगी। उस निश्चित राशि से ज्यादा का मोबाइल यदि कोई लेना चाहता है तो उसके पैसे खुद उस महिला को ही देने होंगे। अगर कोई तय राशि से कम का लेता है तो शेष राशि उसके लिए बच जाएगी।