– शहर के चौखा इलाके में रामराज नगर के पास स्थित है यह भू-भाग
नारद जोधपुर। देवासी समाज कि आराध्या सती माता चौखा रामराज नगर के पास जोधपुर, जहां पर पौराणिक काल से पाषाण पत्थर की पुतलियां खड़ी है जो अपने आप में एक ऐतिहासिक सतीत्व पवित्रता को प्रदर्शित करने वाली स्मारक स्वरूप है। इस आधुनिक काल में ऐसे पवित्र स्थानों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इस बढ़ते हुए शहरीकरण के कारण वन भूमि, ओरण भूमि, गोचर भूमि तथा ऐतिहासिक स्मारकों की जमीन पर भी भू-माफियाओं या अन्य प्रवृति की मंशा इन पर अतिक्रमण करने की रहती है। ऐसे ऐतिहासिक व पवित्र स्थल और इनसे जुड़े भू-भाग को अतिक्रमण की जद में आने से बचाने के लिए इनका संरक्षण अति आवश्यक है। इसी उद्देश्य से देवासी समाज ने भी चौखा रामराज नगर क्षेत्र में स्थित इस स्थान के संरक्षण का बीड़ा उठाया गया है। ताकि इस निमित्त छोड़ी गई लगभग 1 बीघा जमीन इसी के लिए सुरक्षित रह सके। जिस पर अन्य लोगों द्वारा ऐतिहासिक स्मारक भूखण्ड पर अतिक्रमण, व्यवसायीकरण या निजी स्वार्थसिद्ध नहीं हो सके।