36.5 C
Jodhpur

2 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त पकड़ा

spot_img

Published:

नारद भोपालगढ़। ग्रामीण पुलिस की भोपालगढ़ पुलिस ने रोडवेज की बस में एक तस्कर द्वारा रखा गया मादक पदार्थ जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) धर्मेन्द सिंह ने बताया महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थानाधिकारी  प्रमीत चौहान उपनिरीक्षक प्रोबेशनर मय टीम द्वारा फरार अभियुक्त खुमाराम पुत्र किषनाराम जाट निवासी छाबों की ढाणी बावडी के द्वारा रोडवज बस में रखे अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि मादक पदार्थों व अपराधियों की धरपकड की विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण  नवाब खां के एवं वृताधिकारी वृत भोपालगढ  प्रेमकुमार के निर्देशन में थानाधिकारी खेडापा  प्रमीत चौहान उप निरीक्षक प्रोबेशनर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एवं मादक पदार्थां की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही तहत  प्रमीत चौहान उपनिरीक्षक प्रोबेशनर थानाधिकारी पुलिस थाना खेडापा को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि फरार अभियुक्त खुमाराम पुत्र किषनाराम जाट निवासी छाबों की ढाणी बावडी के द्वारा जोधपुर से अनुपगढ जा रही रोडवेज बस में अवैध डोडा पोस्त रखा गया है। मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर तलाशी ली गई तो अवैध डोडा पोस्त होना पाया गया। मौतबिरान के रूबरू बस को चैक की गई तो बस की खाली साईड की डिक्की में एक काले रंग का थैला मिला जिसमे तलाश करने पर डोडा पोस्त होना पाया गया। अवैध डोडा पोस्त के कुल 2 किलो 600 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है। उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका प्रकाश गोस्वामी एवं नैनाराम कानि की रही है।जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त कार्यवाही के लिए थानाधिकारी खेडापा प्रमीत चौहान उपनिरीक्षक प्रोबेशनर, मनफुल हैडकानि कानि, नैनाराम, रामकिशोर, प्रकाष गोस्वामी, गुडीया मकानि मय सरकारी जीप चालक रामनिवास कानि का विषेष सहयोग रहा। उक्त पुलिस टीम को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत करने घोषणा की।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img