नारद भोपालगढ़। उपखंड क्षेत्र के बुड़किया गांव स्थित बुधनाथ महाराज व सती माता मन्दिर प्रांगण में प्रत्येक पंचमी को पूरे दिन जगाई जाने वाली अखंड ज्योत के तहत रविवार को भी यहां अखंड ज्योत की गई और इस दौरान आस – पास के गांवों के श्रद्धालुओं का आवागमन सुबह से शाम तक लगातार चलता रहा । युवाओं व ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाते हुए मंदिर प्रांगण में साफ सफाई का कार्य भी किया। उप सरपंच राजेन्द्र नाथ ने बताया कि रविवार को भी यहां पंचमी की ज्योत की गई जैसे की हर पंचम को होता आया है और श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन और प्रसाद चढ़ाने के बाद मंदिर में आगामी दिनों में सामुहिक जागरण के आयोजन हेतु स्थानीय नाथ समाज व ग्रामीणो के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा जल्द ही रूपरेखा तैयार कर जागरण के आयोजन हेतु बैठक ली । प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी भव्य सामुहिक जागरण का आयोजन जल्द ही आगामी दिनों में मन्दिर परिसर में होने वाला है।इस दौरान युवसाथी सुरेश नाथ,सुनील भाटी, मालनाथ(पटवारी) ,शिवनाथ (राज. पुलिस),रमेश नाथ,कमल नाथ(राज. पुलिस),प्रकाश नाथ,नरेश नाथ,मनोहर नाथ,नरेन्द्र नाथ,सुनील नाथ, भवानी नाथ आदि मौजूद रहे।