चुन्नी से एक दूसरे से बंधे हुए थे प्रेमी प्रेमिका, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव को बाहर
नारद ओसियां। ओसियां उपखंड क्षेत्र के डाबड़ी गांव में सोमवार अल सुबह जल्दी एक प्रेमी जोड़े ने आपस में प्रेमिका की चुन्नी से कमर बांध कर ग्राम पंचायत भवन डाबड़ी के सामने स्थित नाडी में कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार ललिता पुत्री स्व. शिव लाल भील निवासी डाबड़ी अपने प्रेमी मतोड़ा निवासी जान नाथ पुत्र बाबूलाल जाति जोगी से प्यार करती थी। ललिता की माता ने बताया कि ललिता रविवार रात्रि को खाना खाकर घर में हम सब पास पास ही सोए थे, मगर अल सुबह 4 बजे के लगभग ललिता अपनी पलंग पर नहीं दिखी तो सोचा शोच के लिए कहीं बाहर गई होगी। मगर थोड़ी देर बाद पता चला कि ललिता ने किसी युवक के साथ भाकरों की ढाणी नाडी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर ओसिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर शिवरतन माचरा की कड़ी मेहनत से दोनों के आपस में कमर से बंधे हुए शव को बाहर निकाला। शव का राजकीय उप जिला अस्पताल ओसियां में परिजनों की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्ट मार्टम करने वाली टीम ने बताया कि प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से दोनों की मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।