जोधपुर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। सुविधाओं से ज्यादा परेशानियों की शिकायत वाले इस कैंपस की व्यवस्थाएं जिम्मेदारों से संभल नहीं रही है। जांच के लिए मशीनें खराब तो मरीज को चूहे काटने जैसी घटना भी चर्चा में आती है। मरीजों को मिलने वाले दूध तक की हिफाजत अस्पताल प्रशासन नहीं कर पा रहा। अस्पताल परिसर में डॉग घूमते रहते हैं और अब वे मरीजों की दूध की थैली भी चुरा कर ले जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो मरीज के परिजन ने बनाकर शेयर किया है ताकि अस्पताल प्रशासन व्यवस्थाओं में सुधार कर सके।