भोपालगढ़। प्रदेश में जनता जल योजना में कार्यरत सहायक पंम्प चालक जनता जल नलकूप यूनियन राजस्थान के सैंकड़ो सहायक पंम्प चालक शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, शेरगढ़ विधायक प्रतिनिधि उम्मेदसिह के नेतृत्व में मुख्य मांगों को लेकर स्थाईकरण वेतन बढ़ोतरी जलदाय विभाग में भर्ती साथ ही आयु में छूट देते हुए अनुभव को आधार मानते हुए जनता जल योजना के सहायक पम्प चालकों को स्थाईकरण मांग की। साथ ही जलदाय विभाग में अस्थाई कर्मचारियों को जलदाय विभाग की भर्ती में बोनस अंक देते हुए लम्बा अनुभव मानते हुए स्थाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के ओएसडी महीपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा।
जनता जल योजना सहायक पम्प चालकों के वेतन बढ़ोतरी वह स्थाईकरण नहीं करने पर आक्रोश
जनता जल नलकूप यूनियन राजस्थान अध्यक्ष सहीराम भेड़ ने राजस्थान सरकार को पम्प चालकों की वाजिब मांगों को मानते हुए वेतन बढ़ोतरी, नियमितीकरण, जलदाय विभाग भर्ती को पुर्व में बजट के दौरान घोषणा को पुर्ण करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सहायक पम्प चालकों का वेतन बढ़ोतरी स्थाईकरण नहीं करने पर आक्रोश है, प्रसासनिक अधिकारियों को द्वारा कोई आदेश जारी नहीं होने पर रोष जताया गया है ।