भोपालगढ़। उप जिला चिकित्सालय के समस्त नर्सिंग अधिकारियों ने राज्य स्तरीय संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर 11 सूत्री मांग को शीघ्र पूरा करने को लेकर उपखण्ड अधिकारी भोपालगढ़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर संगठन के आवाहन का समर्थन किया। प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि सभी नर्सिंग अधिकारी 31 जुलाई तक काली पट्टी बांध कर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र सिंघड़, रामचंद्र कमेडिया के साथ वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी नन्द किशोर शर्मा, रामपाल जाखड़, कोजाराम प्रजापत, सरोज भाकर, सरोज मुण्डेल, कमला, सीता, कानाराम खोजा, प्रदीप सारण, प्रदीप शर्मा, महेंद्र गोदारा, भागीरथ बेणीवाल, महिपाल लामरोड, गोविन्द देवासी सहित समस्त नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।