भोपालगढ़। क्षेत्र के एसपीएम राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस के तत्वावधान में बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य हरजीत सिंह द्वारा जयघोष के साथ की गई। कॉलेज की एनएसएस इकाई के प्रभारी अधिकारी डॉ रामकिशोर जांगिड़ ने बताया की इस कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों एवं स्टॉफ साथियो द्वारा पंच प्राण शपथ धारण करके देश के प्रति मन कर्म और वचन से एक होकर देश के विकास के लिए सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील रहना चाहिये। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के स्टॉफ साथियों डॉ पी आर इन्केस्वर, डॉ विकास मोदी, सुमन भेरी, महावीर प्रसाद, किशोर जोरम, महेंद्र जलवाणिया, रामनिवास का सहयोग रहा।