भोपालगढ़। शिक्षक प्रशिक्षण शिविर द्वितीय चरण में शिक्षक नवीन विद्याओं से लाभान्वित हो रहै है। महात्मा गांधी विद्यालय भादवों की ढाणी में आयोजित हो रहे शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ भोपालगढ़ प्रधान शांति राजेश जाखड की उपस्थित में शुरु हुआ। प्रधान जाखड ने प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का लाभ विद्यालय बच्चों को देने की अपील की। आरपी भागीरथ कड़वासरा ने मंच संचालन किया। अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी अलफुराम टाक ने शिक्षकों को प्रशिक्षण के उद्देश्यों व सरकार के लक्ष्यों की जानकारी देते हुए शिक्षकों को नियमित उपस्थित रहकर प्रशिक्षण से प्राप्त नवीन विद्याएं सीखकर बुनियादी शिक्षा व संख्या ज्ञान को विद्यालय में बच्चों को सीखाने की सीख दी। प्रशिक्षण के द्वितीय दिन दक्ष प्रशिक्षक भागीरथ देवडा ओम प्रकाश मेहरा प्रेमाराम सैनी श्यामलाल भारी ने साक्षरता के घटक व कौशलों व बुनियादी साक्षरता के बारे में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। गतिविधियों में शिक्षकों से चार्ट बानवाये गये।शिविर का अवलोकन एसीबीओ अलफुराम टाक ने किया। जहां पर व्यवस्थाएं व्यवस्थित एवं सुचारु पाई गई। प्रशिक्षण शिविर में करीब 100 संभागी प्रशिक्षण से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रशिक्षण 50 -50 के दो कक्षों में दो दो दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।