34.1 C
Jodhpur

एयरगन के साथ चार संदिग्ध गिरफ्तार

spot_img

Published:

भोपालगढ़। पुलिस थाना खेड़ापा में डमी पिस्टल (एयरगन ) सहित चार संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि  महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेन्ज, जोधपुर के द्वारा चलाये जा रहे वज्र अभियान के तहत अवैध डोडा पोस्त, अवैध शराब तस्कर, अवैध हथियार, फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी आदि के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए जोधपुर ग्रामीण के समस्त थानाधिकारियों को निर्देर्शित किया गया।

इसी निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नवाब खान के सुपरविजन में  प्रेम कुमार वृताधिकारी भोपालगढ़ के नेतृत्व में थानाधिकारी खेडापा  प्रमीत चौहान उप निरीक्षक पुलिस मय टीम खेड़ापा द्वारा आसूचना एकत्रित कर पुलिस थाना खेड़ापा हल्का क्षेत्र में सख्त निगरानी व गश्त के दौरान स्विफ्ट कार काले शीशे व बिना नम्बर की तेज गति से रातडी की तरफ आयी। जिसे थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा रूकने का ईशारा किया, मगर कार चालक द्वारा कार भगाने का प्रयास किया। सरकारी वाहन से पीछा कर बिना नम्बरी स्वीफट कार को रुकवाया तथा गाडी में बैठे संदिग्ध चारों युवकों से पुछताछ की तो उनके पास डमी पिस्टल (एयरगन ), गुलेल मय लोहे जैसी धातु की गोलिया, पेचकस व काले नकाब जैसे रूमाल मिलने पर गहनता से पूछताछ की गई। इनके पास गाड़ी के कागजात भी नही होना पाया गया, जिससे गाड़ी को जब्त किया। चारों आरोपियों को धारा 151,107 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका हैड कानि. मनफुल की रही। गिरफ्तार किए गए आरोपीयो ने अपना नाम हरिराम पुत्र सुलतानराम उम्र 22 साल निवासी बडु पुलिस थाना गजसिंहपुरा जिला नागौर, मोतीदान पुत्र शिम्भुदान उम्र 24 साल निवासी भदवा पुलिस थाना परबतसर जिला नागौर, जितेन्द्रसिंह पुत्र मांगीलाल उम्र 24 साल निवासी रोजास पुलिस थाना पीलवा जिला नागौर, सुरेश पुत्र प्रहलादराम उम्र 20 साल निवासी इन्दोखा पुलिस थाना गजसिंह पुरा जिला नागौर बताया। इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका प्रमीत चौहान थानाधिकारी मय जाब्ता हैडकानि मनफुल, हैडकानि मुकेश, कानि रामकिशोर, कानि आशाराम, कानि लक्ष्मण, कानि नैनाराम, कानि प्रकाश का विशेष सहयोग रहा।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img