– किसानो को प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि किस्त का प्रसारण दिखाया
नारद भोपालगढ़। ईफको जोधपुर द्वारा ग्राम दाडमी सेवा सहकारी समिति ली दाङमि को प्रधानमंत्री द्वारा किसान समृधि केन्द्र देश को समिर्पित करने के उपलक्ष में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। ईफकों के सहायक क्षेत्र प्रबन्धक जितेंद्र भाकर ने किसानो को नेनो यूरिया व नेनो डीएपी की जानकारी दी गई। भाकर ने बताया कि अभी कपास, मूंग, बाजरा, ज्वार आदि फसलो मैं नेनो यूरिया व नेनो डीएपी के छिड़काव का उपयुक्त समय है तथा किसान नेनो यूरिया व नेनो डीएपी को 304 मि ली प्रतिलिटर पानी के साथ फसलो पर छिड़काव करें। नेनो यूरिया व नेनो डीएपी के प्रयोग से खेत की मिटट्टी का स्वास्थ्य ट्यूबेल के पानी की गुणवत्ता तथा पर्यावरण को बचाते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। नेनो यूरिया व नेनो डीएपी का उपयोग कृषि रसायन जल विलय उर्वरक या खरपतवार नाशक के साथ मिलाकर भी किया जा सकता है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के किस्त जारी करने का संजीव प्रसारण दिखाया गया।कार्यक्रम में दाड़मी कृषि पर्यवेक्षक की गजेन्द्रदान ने किसानों को कृषि विभाग द्वारा कृषि यन्त्र पर दी जाने वाली अनुदान योजनाओ के बारे में बताया तथा फसलों में लगने वाले किट एवं बिमारियो की रोकथाम की जानकारी दी। साथ ही फसलों में नेनो यूरिया की उपयोगिता बताई। कार्यक्रम में रामपुरा पंचायत के सरपंच सीता देवी,मंडल सदस्य बलराम, समिति अध्यक्ष महेन्द्र, ग्रामसेवा सहकारी समति के व्यवस्थापक मांगीलाल, पूर्व मंडल सदस्य प्रतिनिधि मदनलाल फौजी, रामप्रकाश, हनुमान राम, ओमप्रकाश सहित ग्रामीणों ने भी भाग लिया।