भोपालगढ़। राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक-2023 व राजुराम हत्याकांड मामले को लेकर एसएफआई ने उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
तहसील उपाध्यक्ष पप्पूराम लोहिया ने बताया “राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधेयक-2023” पीड़ित परिवार के साथ इंसाफ में बहुत बड़ा रोड़ा बन जाएगा। लोग पीड़ितों के साथ खड़ा न हो सकेंगे। अफसर मामला दबाने की कोशिश करेंगे और नेता लोग मुकदमें के डर से पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने से परहेज करेंगे। मृत शरीर के साथ परिवार वालों व समाज के लोगों की भावना जुड़ी होती है और वही आक्रोश पैदा करके इंसाफ के लिए लड़ने को प्रेरित करती है। तहसील सचिव दिनेश सेजू ने कहा कि हाल ही में राजुराम नायक की निर्मम हत्या कर कुएं में डालने का जघन्य कृत्य किया गया। राजस्थान सरकार से आमजन का विश्वास खत्म हो गया है व अपराधी बैखोफ खुले आम घूम रहे हैं। सरकार समय रहते इन घटनाओं पर लगाम नहीं लगाएगी तो एसएफआई प्रदेशभर में उग्र आंदोलन करेगी। इस दौरान तहसील उपाध्यक्ष – पप्पूराम लोहिया, सचिव – दिनेश सेजू, जितेन्द्र धतरवाल, पंकज भाटी, रौनक सिंह आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[bsa_pro_ad_space id=2]