– क्षेत्र के नांदिया कलां गोशाला में सूर्या फाउंडेशन के सहयोग से युवा टीम की पहल
नारद भोपालगढ़। पौधारोपण महाअभियान के तहत देश भर में पौधारोपण किया जा रहा है ।इसी कङी में सूर्या फाउंडेशन के द्वारा आदर्श गांव नांदिया कल्ला में फल वाटिका लगाई गई। जिसमें निंबू ,बैर ,जामुन ,आंवला ,सीताफल आदि प्रजातियों के पेड़ लगाए गए। फल वाटिका की चारदीवारी तथा गड्ढे खोदने मिट्टी भरने, पौधे आदि के एक लाख रुपए सूर्या फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध करवाये गए, देखरेख का जिम्मा गोपाल गोसाई गौशाला नंदिया कला तथा गोसाई ग्राम विकास एव॔ सेवा संस्थान को दिया गया।
फलों से होने वाली आय नांदिया कल्ला की गौशाला तथा ग्राम विकास के कार्यों में खर्च होगा। कार्यक्रम में युवा सरपंच जसवन्तसिंह भाटी, उप सरपंच प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन, भीखपुरी गोस्वामी, पप्पू कुमार सूर्या, योगी नत्थू नाथ, पारस मल दर्जी, सुरेश पवार, सुरेंद्र सिंह भाटी, दिनेश सोनी, शंकर सिंह, महेंद्र मेघवाल, बाबूलाल दर्जी सहित अनेक युवाओं की सहभागिता रही।