– ओसियां के निकटवर्ती खाबड़ा कलां गांव में हुआ हादसा
नारद ओसियां। ओसियां उपखंड क्षेत्र के खाबड़ा कल्ला गांव में 11 हजार केवी का बिजली का तार टूटने से एक बड़ा हादसा होते हुए रह गया। लेकिन तार टूटने के दौरान एक दुधारू गाय की चपेट में आने से करंट से मौत हो गई। गाय मालिक श्याम लाल ने बताया कि तार टूटने से थोड़ा देर पहले घर की महिलाओ ने गायों को चारा डालकर घर की तरफ जा रही थी कि इतने मे 11 हजार विधुत लाईन तार टूटने से एक दुधारू गाय की मौत हो गई। अब गाय मालिक ने गाय का पोस्टमार्टम करवा कर बिजली विभाग से मुवावजे की माँग कर रहे है। गाय मालिक श्यामलाल खाबड़ा ने बताया कि समय रहते यदि बिजली विभाग द्वारा मुआवजा नही दिया गया तो धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।