भोपालगढ़। पुलिस थाना आसोप द्वारा सरहद पालडी राणावता से आरोपी गोपालराम पुत्र किसनाराम मेघवाल उम्र 20 साल निवासी मगेरिया पुलिस थाना आसोप जिला जोधपुर को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के राज्यभर मे मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिले के सभी थानाधिकारियो तथा वृताधिकारियो को इसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ के तस्करो को धरपक्कड़ के निर्देश दिये थे। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नवाब खां के सुपरविजन मे एवं प्रेम कुमार वृताधिकारी वृत भोपालगढ के निर्देशन मे देवाराम गोदारा थानाधिकारी पुलिस थाना आसोप मय जाब्ता द्वारा सरहद पालडी राणावता से आरोपी गोपालराम पुत्र किसनाराम मेघवाल उम्र 20 साल निवासी मगेरिया पुलिस थाना आसोप जिला जोधपुर को देषी शराब के 40 पव्वो सहित गिरफ्तार किया है। अवैध शराब के खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे आरोपी गोपालराम से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले देवाराम गोदारा उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना आसोप, दिनेश ईनाणिया, कमल किशोर, श्रवण ईनाणिया को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।