नारद भोपालगढ़। कृषि विभाग में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक करणसिंह चौहान 38 वर्ष सेवाकाल पूर्ण कर इस माह में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे है।भोपालगढ़ क्षेत्र के कृषि-उद्यान के अधिकारियों ने मारवाड़ परम्परा के अनुसार साफा व माला पहनाकर किया सम्मान।इस मौके पर कृषि अधिकारी रामप्रकाश जाखड़ ने कहा की भोपालगढ़ क्षेत्र में चौहान ने विभाग में सराहनीय कार्य अब तक किया जो सदैव यादगार रहेगा।स्नेह मिलन के दोरान मार्केटिंग काँ-आपरेटीव सोसायटी के लेखापाल सुखराम रलिया,सहायक कृषि अधिकारी रफीक अहमद कुरैशी, दलपतसिंह राठौड, कृषि पर्यवेक्षक गजेदान चारण, अकबर बोरून्दिया, सन्तोष सांखला, मनीष, देवेन्द्र, महेन्द्र, सुरेन्द्र, जितेन्द्र, अनिल, पुजा गुर्जर, रितिका, पुष्पा खरबास, सन्तोष गुर्जर, ममता जागिड़, गजेन्द्रसिंह, मार्केटिंग सोसायटी के सुरेश लामरोड़, परसाराम खदाव, रामनारायण ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।