नारद भोपालगढ़। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान के पैम्फलेट पार्टी के निर्देशानुसार हर घर हर किसान के हाथ में जाकर वितरण किया। पूर्व राज्यमंत्री – पूर्व विधायक कमसा मेघवाल ने भोपालगढ़ विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर जनता से रूबरू हुईं। इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार के खिलाफ ‘नही सहेगा राजस्थान’ अभियान के तहत 1 अगस्त को जयपुर में आयोजित होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा चलने का न्योता दिया।
मेघवाल ने कजनाऊ कल्ला, मंगेरिया, पालड़ी रणवता,नाडसर, ढढोंरा, रडोद सहित कई गांवों में नही सहेगा राजस्थान के पैम्फलेट बांटे तथा आगामी चुनाव में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ कर भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लिया।इस दौरान ओम गिरी, नाहर सिंह, घेवरराम पांगा, प्रेमाराम सियोल, सुरेश जैन, ओम प्रकाश मेघवाल, ओम प्रकाश राव, रामदीन कुड़िया, हरिराम, कोजाराम भाटी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।