नारद तिंवरी। एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत आदर्श विद्या मंदिर तिंवरी में बैठक का आयोजन किया गया। अभियान को लेकर कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उम्मेदसिंह पीड़ियार को तिंवरी खंड संयोजक बनाया गया। अभियान के तहत जोधपुर प्रान्त के बिलाड़ा जिले में तिंवरी खण्ड द्वारा 21000 पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है। बैठक में विभाग संयोजक ओमाराम संतोड़ा, सह संयोजक तुलसीराम व जिला संयोजक घेवरराम लाम्बा सहित आस पास के क्षेत्रो के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया।