– पूर्व विधायक सियोल ने पहनाया भाजपा का दुपट्टा
नारद तिंवरी। जिले की ओसियां विधानसभा क्षेत्र में उथल-पुथल का दौर शुरू होता नजर आ रहा है। अब तक कांग्रेस समर्थक माने जाने वाले कुछ लोग शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। पूर्व विधायक भैराराम सियोल की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की।
जानकारी के अनुसार तिंवरी निवासी संतोष कुमार शर्मा, संजय कुमार पारख की अगुवाई में रामकिशोर राठी (भोपाजी), नरपतराम सांखला (भोपाजी) के साथ मूलतया भवाद हाल तिंवरी निवासी सत्यनारायण सैन (भाटी) ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान इन्होंने कहा कि ओसियां के पूर्व विधायक भैराराम सियोल के व्यक्तित्व और भाजपा की रीति-नीति से प्रेरित होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पूर्व विधायक सियोल ने अपने हाथों से नवांगतुक सदस्यों का पार्टी का दुपट्टा और पुष्पहार पहनाकर सदस्यता दिलाई।