नारद भोपालगढ। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एसएफआई तहसील कमेठी की बैठक मेघवाल समाज भवन में संम्पन हुई।तहसील अध्यक्ष शेलेन्द्र तिगाया ने बताया कि एसएफआई तहसील कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष रुखमन सहेलियां की पर्यवेक्षकता व जिला उपाध्यक्ष दिनेश मेघवाल की अगुवाई में सम्प्पन हुई |एसएफआई जिलाध्यक्ष रुखमन सहेलिया ने बताया राजस्थान सरकार विद्यार्थियों को लेकर पूरी तरह से विफल हुई है। रोजगार के नाम पर हर बार पेपर आउट होते जा रहे है और शिक्षा के नाम पर महाविद्यालय को ठेके पर देकर विधार्थियो के साथ धोखा कर रही है।
साथ ही बैठक में पूर्व की समीक्षा करते हुवे आने वाले विभिन्न आन्दोलन तथा छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न छात्रों के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रुखमन सहेलिया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश मेघवाल, तहसील महासचिव दिनेश सेजु,पप्सा लोहिया, जीतू धतरवाल, मनीष सीमार,दिनेश सीमार, पिंटू सीमार विष्णु रॉयल, आदि मौजूद थे।