नारद भोपालगढ़। भगवान शिव की आराधना के सावन मास का चौथा सोमवार कस्बे सहित क्षेत्र भर में श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। इस मौके पर कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब स्थित शिम्भेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्त ने पूजा अर्चना कर शिवलिंग पर जलाभिषेक सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान कर भगवान भोलेनाथ को रिझाने के जतन किये। वहीं क्षेत्र के ओस्तरां रोड़ पर झीलर स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में महंत नागाबाबा लालपुरी महाराज के सानिध्य में भजन कीर्तन का आयोजन किया एवम रुद्राभिषेक किया गया। गायक कलाकार कैलाश गिरी, नरसिंह खोत एंड पार्टी द्वारा भजनों की सरिता बहाई गई। वहीं, कुम्भारा धूणा पर महंत बुधनाथ महाराज, उत्तराधिकारी पवननाथ महाराज के सानिध्य में भी श्रद्धालुओं ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान महंत नागा बाबा लालपुरी महाराज, लिछु महाराज, जय प्रकाश बोराणा, साबू सिंह, धर्मेंद्र बोराणा, युवा नेता महावीर चौधरी, गायक कलाकार कैलाश गिरी, नरसिंह खोत, चेतन राम सोलंकी, आशु राम कच्छावाह, सज्जन सैनी धोरू, पप्सा धोरू, दयाल गौड़, जितेंद्र बोराणा, मीठू कच्छवाह, दयाल सोलंकी, भगवान सिंह, मूलाराम ,रूघाराम, मिश्रीमल, दलपत सिंह सहित कई शिव भक्त मौजूद थे।