– रजलानी गांव में सिद्ध बाबा शिवनाथ महाराज के धूणे पर चातुर्मास जारी
नारद भोपालगढ़। ग्राम पंचायत रजलानी गांव में सिद्ध बाबा शिवनाथ महाराज के धूणे पर साध्वी सुखिया बाई के सानिध्य में चल रहे चातुर्मास सत्संग कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।सत्संग में गुलाबसागर जोधपुर के रामस्नेही संत श्रवणराम महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास पूजा पाठ के लिए समय का अभाव हो गया है जो कि सही नहीं है। मानव जीवन में सत्संग व भागवत कथा का बड़ा ही महत्व है। सत्संग व कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है। प्रत्येक मनुष्य को भागवत की संपूर्ण कथा का श्रवण करना चाहिए।
भोलाराम महाराज प्रकटधाम निचली देवरी महंत अमृतदास साहेब ने कहा कि सत्संग व भागवत से भक्ति एवं भक्ति से शक्ति की प्राप्ति होती है तथा जन्म जन्मांतर के सारे विकार नष्ट होते हैं व मन का शुद्धिकरण होता है। प्रतिदिन हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या से प्रभु भक्ति के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। सत्संग व भागवत कथा सुनने से जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं। महंत रामप्रसाद महाराज ने कहा कि मानव जगत के शरीर के साथ कुटुम्ब परिवार आदि नहीं जाकर उनके द्वारा किए गए पुण्य व पाप कर्म ही आत्मा के साथ जाते हैं। इसलिए अपनी कमाई हुई पूंजी का कुछ हिस्सा दान पुण्य में लगाना चाहिए।इस मौके पर सेकडो श्रद्धालु मौजूद रहे।