नारद भोपालगढ़। भोपालगढ़ ब्लॉक में बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण का शुभारंभ पंचायत समिति भोपालगढ़ प्रधान शान्ति देवी जाखड़ ने बुधवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भादवों की ढाणी में किया। तीसरे चरण में 131 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ब्लॉक ऑफिस से सीबीईओ मनोहर लाल मीणा एवं आरपी नरेन्द्र चौधरी व शिविर प्रभारी भागीरथ करवासडा ने कहा की प्रशिक्षण के दौरान बुनियादी साक्षरता के घटक और संख्या ज्ञान आधारित गतिविधियों को कक्षा शिक्षण प्रक्रिया में शामिल करते हुए कार्य करे जिससे बच्चें समझ के साथ पढ़ना सीखे। आरपी नरेंद्र चौधरी द्वारा प्रेरित किया गया कि प्रशिक्षण के दौरान दी जाने वाली जानकारियों व नवाचारों को सभी शिक्षक साथी विद्यालय स्तर पर उपयोग करना सुनिश्चित करे। एफएलएन शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान भोपालगढ़ में रूम टू रीड द्वारा बुनियादी साक्षरता घटक कौशल विकास और पुस्तकालय पर अकादमिक मदद की जा रही हैं।
प्रशिक्षण के दौरान रूम टू रीड से प्रोग्राम कॉर्डिनेटर रेशमा बानो, मास्टर ट्रेनर रामनिवास भाटी, प्रेमाराम, रामचंद्र सारण, मूलाराम शर्मा, रूपाराम शर्मा, रामकिशोर देवड़ा द्वारा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020, निपुण भारत मिशन, रेडीनेस,बुनियादी साक्षरता घटक कौशल विकास मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता , डिकोडिंग, शब्द भंडार धारा प्रवाह पठन , पढ़कर समझना , लेखन, और प्रिंट रिच गतिविधियों का कक्षा शिक्षण प्रक्रिया के दौरान उपयोग और डेमो योजना अनुसार सत्र का संचालन करते हुए दक्ष प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है l ब्लॉक के दक्ष प्रशिक्षक एवं अधिकारियों द्वारा रूम टू रीड के अकादमिक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।