– दो गैस सिलेंडर,चूल्हा,केबल,स्टार्टर सहित कई चीजों पर किया हाथ साफ
नारद भोपालगढ़। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उस्तरां के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जेतमालो की ढाणी से अज्ञात चोरों ने दो गैस सिलेंडर, चूल्हा ,पानी की मोटर ,नलकूप स्टार्टर एवं नलकूप केबल चुराकर ले गए ।प्रधानाध्यापक सीताराम प्रजापत ने बताया कि हमेशा की तरह बुधवार 2 अगस्त को सुबह 7:00 बजे स्कूल पहुंचा तो देखा कि रसोई घर का ताला टूटा हुआ था। रसोई का ताला टूटा देखकर मेने स्कूल के इधर-उधर भी देखा तो जानकारी मिली चोरों द्वारा रसोई घर से दो गैस टंकी, गैस चूल्हा ,नलकूप स्टार्टर, केबल एवम पानी की मोटर चुरा कर ले गए। चोरी की जानकारी होते ही भोपालगढ़ पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही घटना के संबंध में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजेंद्र को सौंपी।