नारद भोपालगढ़। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हीरादेसर के सोपड़ा गांव में गुसाई मंदिर एडवोकेट भंवर सिंह ताम्बडीया की अगुवाई में पौधारोपण किया गया। यूथ कांग्रेस महासचिव पवन गोदारा ने बताया कि ग्राम पंचायत हीरादेसर के सोपड़ा गांव में गौसई मंदिर परिसर में पौधारोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। एडवोकेट भंवर सिंह ने कहा कि पृथ्वी पर बढ़ते तापमान एवं बिगड़ती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण करना बेहद जरूरी है।जहां तक संभव हो प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा तो जरूर लगाना चाहिए। इस दौरान करनाराम गोदारा, राम, पप्पूराम संत, यूथ कांग्रेस महासचिव पवन गोदारा, विकास गोदारा सहित कई मौजूद थे।