नारद भोपालगढ़। भोपालगढ़ थाना अधिकारी रहे गिरधारीराम का भोपालगढ़ से बाड़मेर जिले में स्थानांतरण होने पर डिप्टी ऑफिस स्टाफ, पुलिस थाना स्टाफ एवं ग्रामीणों ने विदाई दी। कांस्टेबल अशोक बिश्नोई ने बताया कि 13 महीने में भोपालगढ़ थाना अधिकारी पद पर कार्यरत गिरधारी राम ने अच्छी सेवाएं दी एवं हर परिवादी की सुनवाई कर यथासंभव निस्तारण किया। 13 महीने बाद जिला बाड़मेर स्थानांतरण होने पर डिप्टी प्रेम कुमार चौधरी, प्रशिक्षु थानाधिकारी आईपीएस शाहीन सी की अगुवाई में डिप्टी ऑफिस स्टाफ, पुलिस थाना स्टाफ एवम ग्रामीणों ने माला, साफा एवं तिलक लगाकर विदाई दी। भोपालगढ़ के ग्रामीणों ने थाना अधिकारी के स्थानांतरण पर माला एवं साफा पहनकर विदाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक महेश मीणा, महिपाल चौधरी, हैड कांस्टेबल सुरेश, राजेंद्र, कांस्टेबल जोगाराम, भाकरराम, किशन सैनी, महिपाल ग्वाला, दिनेश, इंद्रा, हरेंद्र, अशोक, सुरेश गढ़सुरिया, राकेश मीणा, रघुवीर मीणा, ड्राइवर महेंद्र गोदारा, देवाराम विश्नोई, ग्रामीण रामनिवास गोदारा, राजाराम देवड़ा, मुकनाराम पुनिया, मनीष कांकरिया, मूलाराम प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।