29.9 C
Jodhpur

भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र में ग्रामीण-शहरी ओलंपिक का शुभारंभ, स्वस्थ जीवन के लिए खेल जरूरी है: जाखड़

spot_img

Published:

नारद भोपालगढ़। उपखंड क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतो के साथ साथ भोपालगढ़ नगर पालिका में राजीव गांधी ग्रामीण एवम शहरी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें युवाओं ने अपनी खेल प्रतिभाओं ने प्रदर्शन किया।भोपालगढ़ में परसराम मदेरणा स्टेडियम में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ हुआ।ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि प्रधान शांति जाखड़, उपखंड अधिकारी ताराचंद ,राज्य बजट सलाहकार समिति के सदस्य शिव करण सैनी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, डीवाईएसपी प्रेम कुमार चौधरी, पूर्व खाद बीज प्रमाणीकरण बोर्ड के सदस्य भेरूलाल देवड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष आरएलपी महावीर चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश देवड़ा, नगर पालिका ईओ सुरेश चंद्र शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलित कर राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। खिलाड़ियों द्वारा मार्च पाठ का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा  ध्वजारोहण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।

शारीरिक शिक्षक माणक राम चौधरी एवं गणपत राम चौधरी  ने प्रतियोगिता के संबंधित परिचय  प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उपखंड अधिकारी ताराचंद ने  सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों को खेल के प्रति मान मर्यादापूर्वक राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के ग्राम स्तर पर आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 के निर्धारित नियमों एवं विधियों का निष्ठापूर्वक पालना करते हुए लोक, जिला, राज्य एवं देश के लिए सच्ची क्रीड़ा भावना से भाग लेने की शपथ दिलाई। शारीरिक शिक्षक गोरधन जाखड़ ने बताया कि इस शहरी ओलंपिक में 2164 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन अपना पंजीयन करवाया जिसमें 226 टीम में इस शहरी ओलंपिक में भाग लेगी। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता परसराम मदेरणा स्टेडियम, चुन्नी देवी गणेश राम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, परसराम मदेरणा महा विद्यालय के खेल मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

प्रधान शांति राजेश जाखड़ ने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक शहर, गांवों व ढाणियों के ग्रामीण अंचल में छिपे खिलाड़ियों को तलाश कर उन्हें आगे लाना है जो ऊर्जा से भरपूर व शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त है। ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा व आमजन में खेलो में रुचि बढ़ेगी। ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल, खो-खो, फुटबॉल, रस्साकशी टीमों ने भाग लिया। शारीरिक शिक्षक रामलाल जाखड़ ने बताया कि वॉलीबॉल के उद्घाटन मैच मैं अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर नायब तहसीलदार राधिका देवी चौधरी, नवनियुक्त थाना अधिकारी दलपत सिंह, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलफू राम टाक, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक हेम सिंह सोलंकी , शारीरिक शिक्षक  विनोद ,किशोर सारण, जितेंद्र, विनीता चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जीवन राम सोलंकी, नगरपालिका आर आई  वीरेंद्र ,नगरपालिका कर्मचारी धर्मेंद्र खोजा, दिनेश खोजा, पुखराज ,सुमेर भाटी, व्याख्याता किसनाराम, राजू सिंह, ओमाराम देवड़ा सहित युवा एवं जनप्रतिनिधि खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता हेम सिंह सोलंकी ने किया।

हीरादेसर-नाडसर में भी आगाज

ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरादेसर के खेल प्रांगण में प्रधानाचार्य हरिप्रसाद मीणा के निर्देशन में व सरपंच प्रतिनिधि हेमाराम सोऊ की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि कानाराम गोदारा के संयोजन मैच शुरू हुआ, शेरा राम गोदारा ने बताया कि पंचायत स्तर पर कुल 440 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिनके 41 टीमें बनी आज उद्घाटन मैच में शारीरिक शिक्षक जेठाराम की देख रैंक में रस्साकशी व बॉलीबॉल के मैच संपन्न करवाएं खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

नाड्सर में सरपंच रामभरोसी जलवानिया व पूर्व सरपंच रामप्रकाश जलवानिया, आसोप में सरपंच सावित्री खदाव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामकिशोर खदाव,रड़ोद सरपंच मंजू पांगा, रामनिवास पांगा,गारासनी में सरपंच रामदयाल जाखड़,बारनी खुर्द सरपंच परमा फडौदा, उस्तरा सरपंच जानकीदेवी धेडू,समाजसेवी अर्जुनराम धेडू,धोरु में सरपंच दुर्गा मेघवाल सहित अलग-अलग स्कूलों में भी राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img