नारद भोपालगढ़। कस्बे के रावना राजपूत समाज भवन में सर्व समाज द्वारा समाज सेवी जितेंद्र सिंह गौड़ की 13 वी पुण्य तिथि रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसके पोस्टर का विमोचन पंचायत समिति परिसर में भोपालगढ़ प्रधान शांति जाखड़ एवम ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने किया।पोस्टर विमोचन करते हुए जाखड़ ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है ।आमजन से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की ।रावणा राजपूत समाज के युवा अध्यक्ष मुकेश सिंह भाटी ने बताया की जितेन्द्रसिंह गोड़ की 13 वी पुर्णतिथि पर सर्व समाज के तत्वाधन में 16 अगस्त को रावणा राजपूत समाज भवन भोपालगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीर को सड़क हादसों के रोकथाम के लिए एवम हौसला अफजाई के लिए हेलमेट दिया जायगा ।इस दौरान तहसील अध्यक्ष छोटूसिंह बुरच्चा ,भीखसिंह , जीवनसिंह , मनहोरसिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।उपस्थित सभी ने जायदा से जायदा रक्दान करने की अपील की ।