नारद बालेसर। पुलिस थाना क्षेत्र के ढांढणिया गांव में नवनियुक्त आरपीएस सारिका खण्डेलवाल ने एक बड़ी कारवाई करते हुऐ 1.50 किलो अफीम का दूध एवं 450 ग्राम निर्मित अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया । जिसको माल सहित पकड़ कर बालेसर पुलिस थाने लेकर आये जहां पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही हैँ।
बालेसर थाना प्रभारी एवं नवनियुक्त आरपीएस सारिका खण्डेलवाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर उन्होने मय जाब्ता ढांढणिया भायला गांव में आरोपी बद्रीदास पुत्र बालुदास के घर पर दाबिश देकर आरोपी के रसोई में रखा हुआ 1.50 किलो अफीम का दूध एवं 450 ग्राम बना हुआ अफीम बरामद कर आरोपी को माल सहित पकड़ कर थाने लेकर आये एवं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैँ। पुलिस आरोपी से माल स्पलायर के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही हैँ।
पहले भी जा चुका हैं आरोपी जेल- वही आरोपी बद्रीदास के खिलाफ बालेसर पुलिस थाने में इससे पहले भी दो वर्ष पूर्व 100 ग्राम अफीम का दूध एवं 1 किलो 200 ग्राम निर्मित अफीम बरामद कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपी जेल जाकर आ चुका हैँ।
पुलिस टीम होगी सम्मानित–
इस कारवाई को अंजाम देने वाली टीम में नवनियुक्त आरपीएस सारिका खण्डेलवाल, एएसआई भरतसिंह चारण,कान्सटेबल चुतराराम, पपूराम, सुरेश कुमार, राजेन्द्रसिंह बरजासर को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।