– राह चलती हों या कहीं और, महिलाएं-बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले जाएंगे सलाखों के पीछे
नारद जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट में गुरुवार से ऑपरेशन गरिमा की शुरुआत महामंदिर थाना क्षेत्र से की गई। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और उपायुक्त (पूर्व) डॉ. अमृता दुहन की मौजूदगी में भदवासिया स्थित सामुदायिक भवन में पुलिस जिला पूर्व के विभिन्न थानों की सुरक्षा सखियों से संवाद किया गया। पुलिस आयुक्त गौड़ व उपायुक्त ने ऑपरेशन गरिमा के बारे में पूरी जानकारी देने के साथ ही तमाम सुरक्षा सखियों से समाज में जागरूकता लाने की अपील की। ताकि, समाज में मनचले युवकों की शिकायतें सुरक्षा सखियों के माध्यम से तत्काल पुलिस तक पहुंच सके और उन बदमाशों पर पुलिस सख्त कानूनी कार्यवाही कर सके। इससे समाज में महिलाओं और बच्चियों में भयमुक्त वातावरण बन सकेगा। कार्यक्रम में पुलिस जिला पूर्व से 250 से ज्यादा सुरक्षा सखियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एडीसीपी (ईस्ट) नाजिम अली सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
#Jodhpur #Police #Operation Garima in Jodhpur on the lines of Operation Romeo