31.5 C
Jodhpur

हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर पालिका कार्यालय में उपलब्ध तिरंगा

spot_img

Published:

भोपालगढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन की श्रृंखला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का दिनांक 13 से 15 अगस्त तक आयोजन किया जाना है। इस दौरान शहर के हर घर तिरंगा फहराना है । राज्य सरकार द्वारा आमजन की सुविधा हेतु सस्ते मूल्य 25 रूपये 50 पैसे की दर से तिरंगा मुहैया करवाया जायेगा।

प्रशासन ने आमजन से अपील है कि सभी आजादी अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ में सम्मिलित होते हुये दिनांक 13 से 15 अगस्त तक गृह विभाग द्वारा 20 अगस्त 2022 को जारी भारत के ध्वज संहिता का पालन करते हुये तिरंगा फरहराये । नगर पालिका भोपालगढ़ क्षेत्र में नगर पालिका भवन व बस स्टेण्ड रैन बेसरा पर नगर पालिका कार्मिकों से 25 रूपये 50 पैसे की दर से प्रति झण्डा प्राप्त कर सकते हैं ।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img