31.5 C
Jodhpur

भोपालगढ़ उपखंड सहित क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर

spot_img

Published:

भोपालगढ़। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस उपखंड सहित क्षेत्र में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसकी तैयारियों चल रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां श्री जैन रतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम प्रभारी श्री संगीता शर्मा के निर्देशन में की जा रही है ।वही मार्कपास्ट की तैयारी परसराम मदेरणा स्टेडियम में शारीरिक शिक्षक गोरधन राम जाखड़, माणक मल चौधरी एवम गणपत राम चौधरी के निर्देशन में चल रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता हेम सिंह सोलंकी ने बताया कि स्वतंत्र दिवस समारोह को लेकर चल रही तैयारियों का निरीक्षण ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा एवं तेजपाल ने कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं परसराम मदेरणा स्टेडियम में मार्च पास्ट की तैयारियां गोरधन राम जाखड़ , गणपत लाल चौधरी एवम माणकमल धेडू शारीरिक शिक्षक के निर्देशन में बड़े धूमधाम से चल रही है ।इस मौके पर जैन रतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश सागर, वरिष्ठ समाजसेवी अजीत राज मेहता(बाबूजी), कार्यक्रम सहायक प्रभारी रेखा चौधरी , सूर्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश नारधनिया,समाजसेवी मुन्नालाल सुथार सहित विभिन्न विद्यालय के प्रभारी एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img