36.1 C
Jodhpur

यात्री ने चोर के साथ टीटीई पर लगाया चोरी का आरोप

spot_img

Published:

  • आरक्षित कोच में अनजान लोग चढ़े, टीटीई ने बिना टिकट जांचे छोड़ा, चुरा ले गए सामान
    जोधपुर। ट्रेन में जैसलमेर से जोधपुर आ रहे एक बुजुर्ग का सफर के दौरान सामान चोरी हो गया। इसको लेकर राजकीय रेलवे पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बुजुर्ग ने चोरी की घटना के लिए टीटीई को भी जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि जीआरपी ने केवल अज्ञात चोर के खिलाफ ही मामला दर्ज किया है, लेकिन रिपोर्ट के मजमून में टीटीई भी आरोपी है।
    दरअसल, मूल जैसलमेर, हाल मंगल दीप पाल बालाजी अपार्टमेंट, पाल रोड, जोधपुर निवासी 68 वर्षीय दिनेश कुमार श्रीपत 10 अगस्त को जैसलमेर से रात्रि को 11.25 बजे शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14645 से एस-8 कोच में बर्थ संख्या 25 पर जोधपुर के लिए यात्रा कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि केबिन में वे जैसलमेर से अकेले ही थे। उन्होंने अपना बैग बर्थ के नीचे सुरक्षित रख दिया था। जैसलमेर से पोकरण के मध्य के किसी स्टेशन पर ट्रेन किसी कारणवश अचानक रूकी तो एस-8 कोच में मजदूर किस्म के कुछ अनरिजर्वड यात्री सवार हो गए। इनमें से एक करीब 30 वर्ष का लंबा एवं गंदला सा यात्री मेरे सामने वाली बर्थ संख्या 28 पर आकर लेट गया था। कुछ ही देर में टीटीई भी वहां आ गए, जिन्हें कि उक्त अनारक्षित यात्री ने पोकरण तक ही जाने की बात कही एवं टीटीई की अनुमति से मेरे सामने की बर्थ पर सोने के बहाने में लेटा हुवा था। पोकरण स्टेशन पर हॉल्ट के बाद ट्रेन रवानगी के झटके से मेरी नींद खुलते ही मैंने अपनी बर्थ के नीचे देखा तो पाया कि मेरा बैग वहां नहीं था। सामने वाली बर्थ पर लेटा हुआ युवक भी नहीं था।
    टीटीई की अनुमति से अनाधिकृत तौर पर रिजर्व कोच में आया युवक बैग लेकर जा चुका था। उसी समय मैनें ट्रेन की चैन पुलिंग कर दी। ट्रेन के चालक मेरे कोच के पास आए, कोई मदद नहीं मिल पाई तथा कहा गया कि बैग चोरी होने की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा दो। इस पर रेल मदद पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद जोधपुर सिक्योरिटी में राजवीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मी से हुई वार्ता में सामान चोरी के वृतांत के साथ ही मेरे द्वारा बारंबार यह निवेदन भी किया गया कि चूंकि अभी रात्रि के दो ही बजे हैं अतः संदिग्ध चोर यात्री जिसके साथ ही मूंछों वाला एक मोटा सा व्यक्ति और भी है व कुछ अन्य भी साथ में हो सकते है, ने मध्य रात्रि में कहीं जा भी नहीं सकेंगे एवं स्टेशन एवम बस स्टैंड के आस पास कहीं मिल भी सकते हैं। अतः उनकी सिविल पुलिस की सहायता लेकर सर्च करवाया जाए तो वे पकड़े जा सकते हैं। उन्होंने इसमें अपनी असमर्थता बताते हुए यही कहा कि अब तो जोधपुर पहुंचने पर जीआरपी रेलवे थाने में पोकरण थाना क्षेत्र की जीरो एफआईआर ही दर्ज करवानी होगी।
    11 अगस्त को सुबह 4.45 पर ट्रेन के जोधपुर स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे पुलिस के अधिकारी प्रवीण सिंह के सहयोग से मैं जीआरपी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा। रिपोर्ट भी लिख ही रहा था कि वहां मौजूद सहृदय पुलिसकर्मी गजे सिंह एवं अन्य साथी पुलिसकर्मी ने पोकरण कोतवाली थाना के हेड कांस्टेबल दुर्ग सिंह भाटी से बैग को सर्च करवाने का निवेदन किया एवं मेरी भी उनसे वार्ता करवाई तथा मुझे सलाह दी गई कि दुर्ग सिंह भाटी के प्रयासों से यदि शाम तक भी बैग व समान की तलाश नहीं हो पाती है तो फिर आकर एफआईआर दर्ज करने का परिवाद पेश कर देवें।
    पीड़ित ने लिखा कि वे इस परिवाद को वास्ते ट्रेन संख्या 14645 के आरक्षित रेलवे कोच एस-8 की बर्थ पर टीटीई की अनुमति से अनधिकृत तौर पर यात्रा कर रहे उक्त अज्ञात चोर, संबंधित टीटीई एवं रेलवे मंडल कार्यालय जोधपुर के विरूद्ध एफआइआर दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही करवाना चाहता हूं।

#Passenger accused #TTE of #theft along with thief

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img