नारद लूणी। लूणी विधानसभा क्षेत्र के तनावड़ा स्कूल परिसर व गांव के सार्वजनिक स्थलों पर पर्यावरण की रक्षार्थ IOCLसालावास टर्मिनल द्वारा 400 पौधों का रोपण किया गया। टर्मिनल के सम्पतराज गहलोत ने बताया कि राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण विभाग के निर्देशानुसार इंडियन ऑयल जोधपुर टर्मिनल सालावास के मुख्य टर्मिनल प्रबंधक जोगिंदर सिंह राणा व वरिष्ठ प्रबंधक अर्जुन मीणा के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तनावडा व ग्राम पंचायत तनावाडा जोधपुर में 400 पौधों का पौधरोपण किया गया तथा प्रदूषण नियंत्रण के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान “हर घर हरियाली, हर परिवार में खुशहाली” का संदेश दिया गया।