28.9 C
Jodhpur

इस बार विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगा ऑल इंडिया कुम्हार (प्रजापति) पॉलिटिकल फेडरेशन

spot_img

Published:

– कुम्हार समाज की महापंचायत 16 अगस्त को रावण का चबूतरा मैदान पर, प्रजापति युवा शक्ति संगठन तैयारियों में जुटा

नारद जोधपुर। आने वाले विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया कुम्हार (प्रजापति) पॉलिटिकल फेडरेशन अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगा। इसी की तैयारियों में जुटे कुम्हार समाज की एक महापंचायत जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में 16 अगस्त को आयोजित की जाएगी। प्रजापति युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में होने वाली इस महापंचायत की तैयारियां जोरों पर है। इसी के जरिए कुम्हार समाज राजनीतिक दलों तक अपनी एकजुटता का संदेश पहुचाने की कोशिश में जुटा है। संगठन का दावा है कि ओबीसी की सबसे बड़ी जाति कुम्हार प्रजापति समाज है और वे अपनी विभिन्न मांगों और राजनीतिक हित-अधिकारों के लिए एक जाजम पर जरूर आएगा।

प्रजापति युवा शक्ति संगठन की ओर से किए जाने वाले इस आयोजन की तैयारियों को लेकर रविवार को जोधपुर में नारायण प्रजापति, सिंगर लक्ष्मण प्रजापत मानपुरा, सुरेश कुमार नागौरी, अशोक कुमार प्रजापति, धर्माराम प्रजापत, जुगराज प्रजापत के साथ लूणी विधानसभा क्षेत्र के मानपुरा, खारडा रणधीर, मानपुरा गौरा होटल सर्कल, ओसियां, बिलाड़ा, शेरगढ़ बालेसर, सरदारपुरा, सूरसागर सहित जोधपुर शहर के भीतरी भागों में जनसंपर्क किया। इस दौरान प्रजापति समाज के प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति और ऑल इंडिया कुम्हार प्रजापति पॉलिटिकल फेडरेशन के कार्यकारी सदस्य अशोक झालामंड ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस महापंचायत में प्रदेशभर से कुम्हार प्रजापति समाज के लोगों को शामिल होने के निमंत्रण के साथ अपील की है। कुम्हार प्रजापति समाज के वरिष्ठ युवा नेता व शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के पूर्व निदेशक अशोक झालामंड ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्षता हीरालाल ब्रांधना करेंगे। वहीं इसकी मेजबानी कुम्हार प्रजापति समाज जोधपुर जिला करेगा।

गांव-कस्बों में किया जनसंपर्क

प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति ने आज जोधपुर के ओसिया, लूणी, बिलाड़ा, सूरसागर, सरदारपुरा, शेरगढ़, बालेसर क्षेत्र में कुम्हार प्रजापति समाज के लोगों के साथ जनसंपर्क किया। वहीं लूणी विधानसभा क्षेत्र के झालामंड चौराहा स्थित गौरा होटल सर्कल मानपुरा पर झालामंड सरपंच लक्ष्मी नारायण प्रजापत के साथ कुम्हार प्रजापति समाज के प्रबुद्धजन, प्रजापति युवा शक्ति संगठन के संभाग अध्यक्ष लक्ष्मण प्रजापति मानपुरा, भाजपा नेता धर्माराम प्रजापत, जुगराज प्रजापत के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति ने समाज के साथ बैठकें कर महापंचायत में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटे।

#This time the All India Kumhar Political Federation will field its candidates in the assembly and Lok Sabha elections.

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img